अचानक घर के पीछे गड्ढे खोदने लगा शख्स, फिर कुछ दिनों बाद हुआ ऐसा
कई लोगों के खून में ही क्रिएटिविटी होती है। ये लोग सिंपल सी चीज को भी अपने हुनर से बेहद खास बना देते हैं। इन दिनों सोशल साइट्स पर ऐसे ही एक इंसान की स्टोरी खासी वायरल हो रही है। इस शख्स की पहचान तो कहीं उजागर नहीं की गई है, लेकिन इसकी क्रिएटिविटी लोगों का दिल जीत रही है। इसलिए पड़ोसी समझ बैठे थे सनकी…
इस शख्स को अपने घर में स्विमिंग पूल बनाना था, लेकिन उसके घर में उतना स्पेस नहीं था। इस समस्या के समाधान के लिए उसने जबरदस्त सोल्यूशन निकाला। उसने अपने घर के पीछे के स्पेस की सफाई की और सपोर्ट बीम्स के जरिए जमीन में कई गड्ढे खोद दिए। पहले तो उसके पड़ोसी समझ नहीं पाए और इस तरह जमीन में गड्ढे करने पर उसे सनकी समझ बैठे। लेकिन शख्स ने किसी बात की परवाह नहीं की। उसने जमीन में गहरे गड्ढे करना जारी रखा। इसके बाद शख्स ने लड़की के तख्तों के नीचे प्लास्टिक का सपोर्ट डाला और उन्हें गड्ढे में फिक्स कर दिया। शख्स ने लकड़ी को सड़ने से बचाने के लिए प्लास्टिक का यूज किया था। एक बार जब उसने लकड़ी का फ्रेम बना लिया फिर उसपर कुछ और लकड़ियों से सीढ़ियां बनाई और आसपास पत्थर भी…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed