अजीम प्रेमजी मौजूदा नेटवर्थ से 4 गुना संपत्ति पहले ही दान कर चुके हैं
विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (73) ने गुरुवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 53 साल से विप्रो को संभाल रहे प्रेमजी 30 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे। वे नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फाउंडर चेयरमैन के तौर पर बोर्ड में रहेंगे। उनके बड़े बेटे रिशद प्रेमजी विप्रो के नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे।