अफगानिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, 33 लोगों की मौत, 200 घायल

इंटरनेशनल डेस्क. अफगानिस्तान में पख्तिया प्रांत में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हुए आत्मघाती हमले में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं। पख्तिया प्रांत के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास एक कार में बैठकर खुद को उड़ा लिया। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इसके बाद कई हमलावर परिसर के अंदर दाखिल हो गए और गोलीबारी की। पुलिस के मुताबिक, हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अफगानिस्तान मीडिया के मुताबिक, सुबह करीब 8.30 बजे दो गाड़ियों में धमाके हुए। हमले में मारे गए लोगों में महिलाए, छात्र और पुलिस शामिल हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story