Uncategorized

अमेठी में हारे राहुल, स्मृति को मिली जीत की शाबाशी, ये है इस मैसेज का सच

लखनऊ. यूपी निकाय चुनाव 2017 में अमेठी हॉट सीट बनी हुई है। शुक्रवार सुबह जैसे ही नतीजे आने शुरू हुए, ट्विटर पर अमेठी की चर्चा शुरू गई। ट्वीट हो रहा है कि राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में बीजेपी का मेयर कैंडिडेट लीड कर रहा है। यह राहुल की हार और स्मृति ईरानी की बड़ी जीत है। सोशल मीडिया पर लोग बिना सच्चाई जाने भेड़चाल में एक ही बात ट्वीट कर रहे हैं। DainikBhaskar.com अमेठी लोकल बॉडी इलेक्शन से जुड़ी इस वायरल न्यूज का सच अपने रीडर्स को बता रहा है।
 
 
क्या हो रहा है वायरल?
 
यूपी सिविक पोल 2017 में अमेठी से बीजेपी मेयर कैंडिडेट जीत रहा है। यह राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस के लिए शॉकिंग न्यूज है। यही रिजल्ट गुजरात इलेक्शन और 2019 के आम चुनावों की दिशा तय करेगा।
 
क्या है सच?
 
अमेठी में मेयर और नगर निगम के चुनाव हैं ही नहीं। वहां नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव हैं। अमेठी नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारा ही नहीं है। बीजेपी प्रत्याशी अमेठी शहर और जायस सीट पर आगे हैं। कांग्रेस अमेठी जिले की हर सीट पर चौथे नंबर पर सबसे पीछे चल रही है।
 
वायरल…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed