अमेरिका में ठंड का कहर: बॉम्ब साइक्लोन से 15 की मौत, माइनस 13 डिग्री तक गिर सकता है टेम्परेचर
अमेरिका में भारी बर्फबारी के चलते आए बॉम्ब साइक्लोन से ईस्ट कोस्ट में हालात खराब हो गए हैं। टेम्प्रेचर में गिरावट के चलते ट्रैवल कंडीशन्स खराब हो गई हैं। पूरे देश में अबतक करीब 3 हजार फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं। इसके अलावा कई राज्यों में बिजली की समस्या भी पैदा हो गई है। ठंड से अबतक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर बर्फ की कई इंच मोटी परतें जम गई हैं, जिससे आॅफिस और स्कूलों को बंद करना पड़ा है। नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में टेम्प्रेचर करीब -13 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा, जिससे हालात बेहद खराब हो सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story