अरबपति की इस बेटी ने एक साल में घूमे 16 देश, जीती है ऐसी LIFE
मलेशिया के अरबपति बिजनेस टायकून विन्सेंट टैन की बेटी और खुद एक सफल बिजनेसवूमेन क्रिसी टैन के लिए भी दुनिया घूमना सिर्फ एक शौक की बात है। अपनी आलीशान लाइफस्टाइल से सोशल मीडिया पर स्टार का तमगा पा चुकीं क्रिसी इस साल यानी 2017 में 16 देशों का सफर कर चुकी हैं। कभी अपने दोस्तों के साथ तो कभी अपनी फैमिली के बहाने क्रिसी इस साल एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के कई देशों के चक्कर लगा चुकी हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story