Uncategorized

आंसू पीने के लिए युवती की आंख में घुसीं तीन मधुमक्खियां



ताइपे.ताईवान में एक युवती की आंख से डॉक्टर ने तीन जिंदा मधुमक्खियां निकाली हैं। फूयिन मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर हंग ची-टिंग ने बताया कि ये मधुमक्खियां स्वैट-बी के नाम से जानी जाती हैं। इस प्रजाति की मक्खियां पसीने की ओर आकर्षित होती हैं।

20 साल कीएमएस ही नाम की युवती की आंख से पिछले कुछ समय से आंसू निकल रहे थे। इससे आकर्षित होकर वे आंसू पीने उसकी आंखों में घुस गईं। युवती की आंखों से जब उन्हें निकाला गया, तब तक वे आंखों का पूरा आंसू पी चुकीं थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bees penetrated in eyes of young woman to drink tears

Source: bhaskar international story