आतंकियों की मदद करने वाली मॉडल, सालों तक ऐसे बनी रही सरकारी अफसर
2005 में लंदन मेट्रो स्टेशन में धमाकों की साजिश के लिए जेल की सजा काट चुकी एक महिला ने सरकारी कमियों का फायदा उठाते हुए सालों तक झूठ बोलकर बड़े-बड़े सरकारी पद हासिल किए। मूल रूप से इथोपिया की रहने वाली मुलुमेबेट गिरमा को 2008 में एक सुसाइड बॉम्बर की मदद करने और मौके से भगाने के लिए 10 साल की सजा हुई थी। लेकिन जेल से छूटने के बाद गिरमा ने झूठ बोलकर सरकारी नौकरी पा ली। इतना ही नहीं इस दौरान गिरमा को काउंसिल के ऊंचे पद तक प्रमोट कर दिया गया था। डेप्युटी पद तक हो चुका था प्रमोशन….
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story