आतंकी बनने के लिए 3 बच्चों के साथ पहुंची थी सीरिया, अब जी रही ऐसी LIFE
कभी आईएस की सबसे पहली महिला आतंकी रहीं तानिया ज्योर्गेलास अब अमेरिका के डैलास शहर में अपनी मां के साथ एक नॉर्मल लाईफ बिता रही हैं। हाल ही में एक ऑनलाईन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में तानिया ने पति के साथ आईएस में शामिल होने से लेकर वापस अमेरिका लौटने तक की दास्तान सुनाई है। ऐसा कहा जाता है कि तानिया और उसका पति जॉन आईएस में शामिल होने वाले पहले कुछ विदेशी नागरिकों में शामिल थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story