आसामान से लीं गईं नॉर्थ कोरिया की PHOTOS, दिखता है ऐसा
नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग का एरियल व्यू सामने आया है। फोटोग्राफर अरम पान ने 360 डिग्री एंगल से यहां का वीडियो तैयार किया है। इसमें प्योंगयांग के कलरफुल अपार्टमेंट ब्लॉक से लेकर धुआं उगलती चिमनियां और खाली पड़ी रोड्स नजर आ रही हैं। अरम को स्टेट रन कोरिया इंटरनेशनल ट्रैवल कंपनी और नेशनल टूरिज्म अथॉरिटी से इसके लिए बकायदा परमिशन भी लेनी पड़ी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story