इतनी ठंड कि जम गया दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरफॉल, ऐसा है यहां का नजारा
इंटरनेशनल डेस्क. सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और अब दुनियाभर के कई देशों में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है। वहीं, कुछ देशों में जानलेवा ठंड का कहर भी शुरू हो गया है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं नॉर्थ अमेरिका की। यहां लगातार टेम्परेचर गिरता जा रहा है। इसके चलते लोगों ने देर रात को और सुबह जल्दी घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। वहीं, अमेरिका और कनाडा के इंटरनेशनल बॉर्डर पर बहने वाला नियाग्रा वाटरफॉल तक जम गया है। बता दें, 167 फीट की ऊंचाई से बहने वाला नियाग्रा दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरफाल है। आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से जमा वाटरफाल… – इस समय अमेरिका में फिलाडेल्फिया से लेकर न्यूयॉर्क सिटी और बोस्टन व पोर्टलैंड में चारों ओर बर्फ बिखरी हुई देखी जा सकती है। – इसका कारण नॉर्थ अमेरिका में होने वाला आर्कटिक ब्लास्ट है, जिसकी वजह से तेज बर्फीली हवाएं चल रही हैं और नियाग्रा वाटरफॉल भी जम गया है। – हर साल की तरह इस बार भी नए साल के मौके पर यहां दुनिया भर से हजारों की तादात में टूरिस्ट पहुंचे हैं, लेकिन ठंड ने इनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। – तेज बर्फीली…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story