इतने एटम बम गिराए गए थे यहां; सूख गया समुद्र, नदियों की बदल गई दिशा
दुनिया भर में ऐसी कई जगहें हैं, जो बमों से बर्बाद हो चुकी हैं। परमाणु बमों के परीक्षण की होड़ सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद से ही शुरू हो गई थी। यह होड़ खासतौर पर अमेरिका और सोवियत यूनियन (अब रूस) के बीच लगी हुई थी। इसी सिलसिले में आज हम आपको रूस और उज्बेकिस्तान की बॉर्डर पर स्थित वोजरोझदेनिया आईलैंड एटमिक टेस्ट साइट के बारे में बता रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:44