इमरान खान ने मुजफ्फराबाद में 'बड़ा जलसा' करने की घोषणा की, लोग उड़ा रहे मजाक
इंटरनेशनल डेस्क. जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर हर वैश्विक मंच पर मात खा रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया का ध्यान खींचने के लिए एक नई चाल चली है। बुधवार सुबह एक ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि वे 13 सितंबर शुक्रवार को मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी) में एक बड़ा जलसा करेंगे। जिसके जरिए वे भारतीय कश्मीर जारी घेराबंदी को लेकर दुनिया को संदेश देंगे। इमरान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मखौल उड़ रहा है। भारतीय यूजर्स उन्हें ट्वीट सुल्तान बताते हुए उनके मजे ले रहे हैं। इससे पहले इमरान ने कश्मीर के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तानी अवाम से हर शुक्रवार को दोपहर में आधे घंटे के लिए सड़क पर उतरने की अपील की थी। उनकी इस मुहिम का भी कुछ खास असर नहीं दिखा था। वहीं अब नए ट्वीट के बाद एकबार फिर में लोगों के निशाने पर हैं।
अपने ट्वीट में इमरान ने लिखा, ‘मैं शुक्रवार 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं, ताकि भारतीय कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा लंबे समय से जारी घेराबंदी को लेकर दुनिया को एक संदेश दे सकूं और कश्मीरियों को ये बता सकूं कि पाकिस्तान पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है।’ इमरान के ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा, ट्वीटू सुल्तान का नयाट्वीट आया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, तुम कुछ भी कर लो पाकिस्तान के चार टुकड़े होकर रहेंगे। वहीं एक अन्य शख्स ने पूछा, तुम लोग नौटंकी को जलसा क्यों कहते हो।
##########################
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story