Uncategorized

इराक में खात्मे की कगार पर पहुंचा ISIS, सामने आईं जंग की PHOTOS

इराकी ज्वाइंट फोर्सेज ने आखिरकार दो हफ्तों तक चली कड़ी जंग के बाद आईएस के आखिरी गढ़ कहे जाने वाले ‘हवीजा’ पर भी कब्जा कर लिया। किरकुक के दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस छोटे से शहर पर 2014 से ही आईएस का कब्जा था। आईएस पर इस जीत की घोषणा खुद फ्रांस के दौरे पर गए इराकी प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबादी ने की। इस ज्वाइंट ऑपरेशन के कमांडर अब्दुल अमीर याराल्लाह के मुताबिक सेना ने अलग-अलग फोर्सेज के साथ मिलकर पूरे हवीजा से आतंकियों का सफाया कर दिया है। इसके साथ अब्दुल ने जल्द ही शहर के आसपास बने आतंकी ठिकानों को खत्म करने का दावा भी किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story