इस कार के चक्कर में बेवकूफ बनी पुलिस, सच पता चला तो ये निकला माजरा
कनाडा में एक आर्टिस्ट ने लोकल पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। दरअसल, पुलिस को एक कार नॉन पार्किंग जोन में खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने उसे जाकर करीब से देखा और उसे हटवाने की कोशिश की। देखते ही देखते पुलिस की दो कारें वहां पहुंच गई और कार की छानबीन में लग गईं। बहुत देर बाद उन्हें समझ आया कि जिसे वो कार समझ रहे हैं, वो बर्फ से बना कार स्क्लपचर भर ही है। आर्टिस्ट ने इस वाकए की फोटोज पोस्ट की हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story