इस गलती पर पिता ने बेटी को जानवरों की तरह पीटा, फिर किया गंजा

पिता का नाम आते ही बेटियों के चेहरे पर चमक आ जाती है। एक पिता अपनी बेटी का रक्षक भी होता है और दोस्त भी, लेकिन अमेरिका के Ferriday की ये घटना पिता शब्द को शर्मसार करती है। जहां के इस पिता का ये दिल दहला देने वाला वीडियो है। वीडियो में एक पिता अपनी बच्ची को बुरी तरह पीट रहा है। वो अपनी बेल्ट उतारता है और बेटी को सोफे पर उल्टा पटक उसे बेरहमी से पीटता है। एक के बाद एक वो उसे 50 बार बेल्ट से जानवरों की तरह मारता है। उसकी ये हैवानियत यहीं पर खत्म नहीं होती। इतना मारने के बाद वो बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाता है, और रेजर से उसके बाल काट देता है। वो लड़की को पूरा गंजा कर देता है। इतनी सब हैवानियत देख आप सोच रहे होंगे कि आखिर लड़की का कसूर क्या था। तो चलिए आपको वो बताते हैं। इस बेचारी लड़की का कसूर महज इतना था कि उसने अपने मोबाइल में चेटिंग एप डाउनलोड की थी। इस बात पर इस पिता का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने अपनी बेटी के साथ जानवरों जैसा बर्ताव कर डाला। पिता जब ये सब कर रहा था, उस दौरान वहां कोई और भी मौजूद था। जो इस पूरी घटना को रोकने के बजाए उसे रिकॉर्ड कर रहा था। वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जहां इस पिता को गालियां दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story