इस जगह पर मिलेंगे दो सबसे बड़े दुश्मन देश, ऐसा रहता है यहां का माहौल
जंग की खबरों के बीच नॉर्थ कोरिया अब साउथ कोरिया से अमन कायम करने के लिए बातचीत को राजी हो गया है। 9 जनवरी को दोनों दुश्मन देशों के बार्डर पर मौजूद पीस हाउस में इनकी मुलाकात होगी। ये दोनों देशों को बांटने वाली डिमिलिट्राइज्ड जोन पनमुंजोम में ज्वाइंट सिक्युरिटी एरिया है, जिसे ट्रूस विलेज भी कहा जाता है। ये सिक्युरिटी फोर्सेज से भरा नो-मेन्स लैंड है, जो बफर जोन की तरह है। यहां नॉर्थ और साउथ कोरिया के सोल्जर एक-दूसरे से कुछ फीट की दूरी पर मौजूद रहते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story