Uncategorized

इस तरह नशे में डूबा है ये शहर, 12 साल का बच्चा भी है यहां ड्रग्स एडिक्ट

वेस्ट वर्जीनिया कभी अमेरिका की कोल कंट्री और ब्लू कॉलर जॉब के लिए जाना जाता था। पर वक्त के साथ इस समृद्ध इलाके की जगह निशारा और नशे में डूबे इलाके ने ले ली। इसका हनटिंग्टन शहर पूरे स्टेट में ड्रग्स का सबसे बड़ा अड्डा है। यहां पर हेरोइन की महामारी दर्द की ताकतवर दवाओं के चलते बड़े पैमाने में फैली और इसने तकरीबन पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, अब कस्बे में 90 फीसदी वर्कलोड ड्रग्स से जुड़ी समस्याओं के चलते है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story