Uncategorized

इस देश में ऐसे होती है कोस्ट गार्ड ट्रेनिंग, सिर्फ 4 फीसदी ही बन पाते हैं कैडेट्स

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के इकलौते कोस्ट गार्ड ट्रेनिंग सेंटर से कुछ आश्चर्यजनक फोटोज़ सामने आई हैं। एके़डमी की इन फोटोज़ में गार्ड्समैन बनने आए स्टूडेंट्स का ट्रेनिंग के दौरान कड़ा संघर्ष दिखाया गया है। ‘केप मे’, न्यू जर्सी स्थित इस कैंप में ट्रेनिंग के दौरान हर स्टूडेंट को लगभग सात हफ्ते की कठोर ट्रेनिंग से गुजरना होता है। हर साल की तरह इस साल भी एकेडमी से 3500 स्टूडेंट्स गार्ड्समैन की रैंक लेकर पास हुए हैं। कोस्ट गार्ड्स के इस इकलौते ट्रेनिंग सेंटर ने अमेरिका को दुनियाभर के कुछ बेस्ट कैडेट्स दिए हैं। इन कंडीशन को झेल कर बनते हैं कोस्ट गार्ड….

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story