इस पावरफुल हथियार से 9 हजार किलोमीटर दूर बैठा टारगेट भी होगा तबाह

दुनियाभर के देश इस वक्त अपनी-अपनी सेनाओं को ताकतवर बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में रूस ने शुक्रवार को अपना एक घातक हथियार दुनिया के सामने पेश किया। नयाज व्लादिमीर या प्रिंस व्लादिमीर नाम से जाना-जाने वाला ये हथियार दरअसल एक डीप वॉटर न्यूक्लियर सबमरीन है। इस सबमरीन की खासियत ये है कि इससे एक बार में दुश्मन के 9 हजार किलोमीटर दूर ठिकानों को भी निशाना बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं ये सबमरीन एक बार में करीब 20 न्यूक्लियर क्षमता वाले हथियार दुश्मनों पर छोड़ सकती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story