Uncategorized

इस महिला के मीट का बनाया था अचार, 30 लोगों को मारकर खा चुका है ये कपल

रूस की क्रासनोदर सिटी में पकड़े गए एक ‘नरभक्षी’ कपल को लेकर नया खुलासा हुआ है। पुलिस को इस कपल के घर के इंसानी मीट का जो अचार मिला था, वो उस वेट्रेस का है, जो इनका आखिरी शिकार बनी थी। फॉरेंसिक एनालिसिस में ये बात सामने आई है। इसके अलावा इस नरभक्षी कपल की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। बता दें, इस कपल ने 30 लोगों को मारकर उनका मीट खाने की बात कबूली थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story