इस मुस्लिम देश में बन रही विष्णु के गरूड़ की मूर्ति, 650 करोड़ रु होंगे खर्च

इंडोनेशिया में दुनिया का सबसे बड़ा स्टैचू (गरुड़) बना रहा है। भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के इस स्टैचू की ऊंचाई 120 मीटर और चौड़ाई 64 मीटर होगी। अब इसने अपना फाइनल शेप ले लिया है। अगले साल सितंबर तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है। यह स्टैचू बाली एयरपोर्ट के पास ही बन रहा है। इसे 4 हजार टन तांबा, पीतल और स्टील से बनाया जा रहा है। इस पर 650 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story