इस शख्स ने ली थी 300 IS आतंकियों की जान, सद्दाम के साथ भी लड़ी थी जंग
अपने अचूक निशाने से आईएसआईएस के 300 से ज्यादा आतंकियों को मार चुके इराकी मार्क्समैन अबु तहसीन अल साल्ही की आईएस के साथ भिड़ंत के दौरान मौत हो गई। अपनी निशानेबाजी के लिए दुनियाभर में ‘शेख ऑफ स्नाईपर्स’ और ‘हॉक आई’ के नाम से मशहूर अबु 1973 की अरब-इजरायल वॉर में सद्दाम हुसैन के साथ भी लड़ चुके थे। शनिवार को इराक के बसरा शहर के पास अबु का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर इराक के हजारों लोगों ने अबु को श्रद्धांजलि दी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story