इस सऊदी किंग ने अपनी ही बेटियों को किया ऐसे टॉर्चर, कर रखा था नजरबंद
इंटरनेशनल डेस्क. सऊदी अरब के पूर्व किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुलाजीज के दोनों बेटों को छोड़ दिया गया है। इन्हें पिछले दो महीने से क्राउन प्रिंस ने रियाद के एक होटल में नजरबंद करा रखा था। किंग अब्दुल्लाह का भी अपनी ही चार बेटियों को नजरबंद रखने का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। तीन पहले सामने आए मामले के मुताबिक, 15 साल तक वो जेद्दा में मौजूद रॉयल कैम्पस में नजरबंद थी। इसका खुलासा खुद किंग की पूर्व पत्नी और उनकी मां अलानौद अल फाएज ने एक इंटरव्यू में किया था। हालांकि, उनकी मौजूदा स्थिति क्या है इसकी खबर नहीं है। ऐश-आराम में बीता बचपन… – अलानौद अल फाएज के अंकल ने 15 साल की उम्र में उनकी शादी सऊदी के किंग अब्दुल्लाह के साथ करा दी थी। – शादी के बाद उनकी एक के बाद एक चार बेटियां सहर, माहा, हाला और जवाहर हुईं, लेकिन बेटा नहीं हुआ। – चारों बेटियों का बचपन बहुत ऐश-आराम में बीता। उन्होंने एल्प्स की स्कीइंग ट्रिप से लेकर पूरी दुनिया घूमी। – इसके बाद कुछ वजहों से किंग ने पत्नी अलानौद को तलाक दे दिया और हालात बिगड़ने लगे। – अलानौद लंदन चली गई, लेकिन उन्हें…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story