G-8QW5MM8L67

इस साल आधे ही मारे, देना है परिणाम इसलिए हो रहे नक्सलियों पर हमले

जगदलपुर(रायपुर)। नारायणपुर से सटे अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जवानों ने यहां दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक महिला समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में नक्सलियों को मारा जाना एक इत्तेफाक नहीं था। पुलिस विभाग के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पिछले साल पुलिस ने 136 नक्सली मारे थे। इस साल अक्टूबर तक पुलिस को पिछले साल की तुलना में आधी सफलता ही मिली थी।
 
 
– यही वजह है कि ऐसे में सुकमा और बीजापुर जिले में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार की तर्ज पर सोमवार से ऑपरेशन प्रहार-2 लांच किया गया । ताजा हमला भी उसी की कड़ी है क्योंकि दिसंबर तक पिछले साल के आंकड़े से आगे निकलने का है।
– इससे आगे न भी निकलें तो बराबरी का लक्ष्य तो हासिल करना ही है। पिछले साल सुरक्षा बलों के जवानों ने करीब 136 नक्सलियों को ढेर किया था हालांकि इनमें से कई मुठभेड़ों के बाद विवादों की स्थिति बनी थी और पुलिस पर जमकर आरोप लगे थे।
– पिछले साल की तुलना में इस साल पुलिस सिर्फ 67 नक्सलियों को ढेर कर पाई है। हालांकि इस साल पुलिस पर एक बार भी फर्जी तरीके से मुठभेड़ करने…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Visits:83

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *