Uncategorized

ईमानदारी किसे कहते हैं…लड़की ने इंटरव्यूअर को दिया ये एग्जाम्पल

लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS(J) 2016 का रिजल्ट बीते दिनों घोषित कर दिया गया। लखीमपुर निवासी पामेला श्रीवास्तव (28) ने पीसीएस-जे में 79वीं रैंक हासिल की है। उसने लखनऊ में हॉस्टल में रहकर पीसीएस जे की प्रिप्रेशन की थी। उसने सेकेण्ड अटेम्प्ट में पीसीएस-जे का इंटरव्यू क्वालीफाई कर लिया। DainikBhaskar.com से पामेला ने बातचीत की और इंटरव्यू में पूछे गए क्वेश्चन-आन्सर्स को शेयर किया।
 
सवाल- ईमानदारी किसे कहते हैं, कोई एक्जांपल देकर समझाइए?
जवाब-  मैं किसी दुकान पर सब्जी खरीद रही हूं और दुकानदार पैसे लेते टाइम एक सामान के पैसे काउंट करना भूल जाता है। लेकिन मैं अगर उसे ये चीज याद दिलाते हुए पूरे पैसे दे रही हूं। तो ये मेरी ईमानदारी है।
 
ऐसा बीता था बचपन
– पामेला बताती हैं- ''मेरा जन्म 16 जुलाई 1989 को यूपी के लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट में हुआ था। पिता प्रमोद कुमार श्रीवास्तव रजिस्ट्री डिपार्टमेंट में सीनियर क्लर्क और मां बृजबाला श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं।''
– ''घर में मेरे अलावा केवल मम्मी-पापा थे। 2007 में पापा की हार्ट अटैक आने से डेथ हो गई थी। पापा की डेथ के…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed