एच1बी वीजा रूल्स में बदलाव का US सांसदों ने किया विरोध, कहा- अमेरिका से चला जाएगा टैलेंट
अमेरिकी संसद के कुछ सदस्यों ने ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के एच1बी वीजा रूल्स में बदलाव किए जाने का विरोध किया है। मेंबर्स का कहना है कि इससे 5 से 7.5 लाख इंडियन अमेरिकंस को अमेरिका से बाहर जाना पड़ेगा और नतीजतन देश से टैलेंट भी चला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्रपोजल डोनाल्ड ट्रम्प की “Buy American, Hire American’ नीति का हिस्सा है और इसे डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्युरिटी लीडर्स ने ड्राफ्ट किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story