एमिरेट्स के विमान की गेटविक एयरपोर्ट पर क्लाउड लैंडिंग, वीडियो वायरल
लंदन.ब्रिटेन में गुरुवार को दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस के एक विमान की रोमांचकारी लैंडिंग चर्चा में है। दरअसल, बादलों के बीच से विमान रनवे पर उतर रहा है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। बादल छाए होने के कारण विमान के पायलट को रनवे नहीं दिखा। इसके बावजूद उसने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
लैंडिंग कावीडियो वायरल
एमिरेट्स एयरलाइन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया यूजरटॉम जोन्स ने इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो में ए-380 नामक विमान को लंदन के गेटविक एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है। ट्विटर पर वीडियो को करीब 10 लाख लोग तक देख चुके हैं। एक यूजरने लिखा- विमान की यह लैंडिंग ऐसी है मानो रनवे पर राजा उतर रहा हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story