एयरपोर्ट पहुंची तानाशाह के भाई के मर्डर की आरोपी, ऐसा था माहौल

तानाशाह किम जोन्ग के भाई के मर्डर की आरोपी लड़कियों को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर लाया गया। ये दोनों महिलाएं मर्डर के मामले में मलेशिया में ट्रायल का सामना कर रही हैं। इन्हें उस क्राइम सीन पर ले जाया गया, जहां इन्होंने किम जोन्ग नाम पर अटैक किया था। इनकी सिक्युरिटी में मौके पर 200 से ज्यादा फोर्स तैनात थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story