G-8QW5MM8L67

एयर इंडिया ने हज यात्रियों को जमजम पानी की कैन लाने की इजाजत दी



नई दिल्ली. एयर इंडिया की एआई966 (जेद्दाह-हैदराबाद-मुबंई) और एआई964 (जेद्दाह-कोचीन) उड़ानों में हज यात्रियों को पवित्र जमजम पानी की कैन लाने की इजाजत दे दी गई है। यात्री इजाजत योग्य सामान के साथ यह कैन ला सकते हैं। इसके लिए 5 किलो का स्पेशलअलाउंस मिलेगा, इसे बैगेज अलाउंस में नहीं बदला जाएगा। एयरलाइन ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

जमजम पानी की कैन लाने पर पूर्व में रोक की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया ने माफी भी मांगी है। हज यात्री मक्का की मस्जिद अल-हरमके जमजम कुएं से पानी लेकर आते हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एयर इंडिया के जेद्दाह ऑफिस की ओर से 4 जुलाई को सभी ट्रैवल एजेंट्स के लिए निर्देश दिए गए थे कि एआई966 और एआई964 उड़ानों में 15 सितंबर तक जमजम कैन लाने की इजाजत नहीं होगी। एयरलाइन ने सुरक्षा के लिहाज से इन संकरे विमानों में जमजम कैन लाने पर रोक लगाई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सिंबॉलिक इमेज।

Source: bhaskar international story

Visits:45

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *