कटा हुआ पैर लेकर घूमती है ये लड़की, इस वजह से बन गई इंस्टाग्राम स्टार

कभी कैंसर के चलते अपना दाहिना पैर गंवाने वाली एक लड़की आज उसी कटे हुए पैर की वजह से इंस्टाग्राम स्टार बन चुकी हैं। दरअसल अमेरिका के ओक्लाहोमा की रहने वाली क्रिस्टी लॉयल को पिछले साल अप्रैल में अपने शरीर में एक रेयर कैंसर ‘एपिथेलाइड सार्कोमा’ का पता चला था। इस गंभीर बीमारी के लिए डॉक्टरों ने क्रिस्टी को पैर कटवाने के लिए कह दिया था। हालांकि, ऑपरेशन के बाद क्रिस्टी की मांग पर उसे कटे हुए पैर की हड्डी वापस कर दी गई। तब से लेकर अबतक क्रिस्टी अपने पैर को साथ ही लेकर चलती हैं। इतना ही नहीं क्रिस्टी ने अपने कटे हुए पैर का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है, जिसपर अभी करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story