कभी भारत से यूरोप गए थे ये बंजारे, आज जी रहे हैं ऐसी LIFE
ये तैयारी रोमानिया के क्लूज सिटी के इंडिपेन्डेंस थिएटर में हुए प्ले की हैं। इसमें रोमा कम्युनिटी के साथ होने वाले भेदभाव की असल कहानियों को दिखाया गया। आर्टिस्ट को रोमा समुदाय के लोगों की तकलीफों को इस आर्ट के जरिए बताने से बेहतर तरीका और कोई नहीं लगा। रोमा यूरोप की ऐसी कम्युनिटी है, जिसका कनेक्शन सीधे भारत से है। ये यूरोप के तकरीबन हर हिस्से में जबरदस्त भेदभाव की शिकार हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story