कभी लूट का शिकार हुई थी ये ब्यूटी क्वीन, अब जीता मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स-2017 का खिताब दक्षिण अफ्रीका की 22 साल की डेमी ले नेल पीटर्स ने जीता है। डेमी की जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका को 39 साल बाद इस ब्यूटी कॉम्पटीशन में जीत मिली है। इसी साल मिस साउथ अफ्रीका चुनीं गईं डेमी को बीते जून कुछ कार-लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट लिया था। जिसके बाद डेमी पर एक सेल्फ डिफेंस टीचर बनने का जूनून सवार हो गया था। एक बिजनेस मैनेजमेंट ग्रेजुएट और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने वाली डेमी अपने बहादुरी भरे जवाबों की दम पर इस खिताब को जीतने में कामयाब हुई हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story