काबुल: पुलिस की ड्रेस पहन टीवी स्टेशन में घुसे ISIS आतंकी, हमले में 2 की मौत

मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कुछ बंदूकधारियों ने एक जाने-माने टीवी स्टेशन शमशाद चैनल पर हमला कर दिया। इस घटना में अबतक एक सेक्युरिटी गार्ड समेत दो लोगों के मारे जाने की खबर है, इसके अलावा करीब 20 घायलों को करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, अफगान सिक्युरिटी फोर्सेज ने टीवी स्टेशन को सुरक्षित कर लिया है और चैनल का प्रसारण दोबारा शुरू कर दिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। बता दें कि, पिछले काफी लंबे समय से काबुल, तालिबान और आईएस आतंकियों के निशाने पर रहा है।
बीबीसी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी में आए हमलावरों ने इमारत में घुसते ही ग्रेनेड फेंके और गोलियां चलाईं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story