Uncategorized

केमिकल प्लांट में धमाका, 22 लोगों की मौत; 50 ट्रक भी जले



बीजिंग. उत्तरी चीन की एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को धमाका हो गया। इसके चलते 22 लोगों की मौत हो गई। 22 अन्य जख्मी भी हुए हैं। लोकल प्रोपैगेंडा डिपार्टमेंट ने वीबो सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि धमाका राजधानी बीजिंग से 200 किमी दूर झांगजियाकोऊ स्थित हीबेई शेंगुआ केमिकल कंपनी में हुआ। इसमें 50 ट्रक भी जल गए। धमाका इतना जोरदार था कि ट्रकों का मलबा सड़क पर फैल गया। धमाके की वजहों की जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Blast kills 22 in China chemical plant news and updates


Blast kills 22 in China chemical plant news and updates

Source: bhaskar international story