कॉस्तको ने पहले दिन 60% तक डिस्काउंट दिया, भीड़ की वजह से स्टोर बंद कर पुलिस बुलानी पड़ी
शंघाई. अमेरिकी रिटेल कंपनी कॉस्तको ने चीन में अपनापहला स्टोर मंगलवार को खोला। कई वस्तुओं पर 60% तक डिस्काउंट मिलने की वजह से स्टोर खुलने से कई घंटे पहले ही ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई। लोग इतने उतावले दिखे कि शटर भी पूरा नहीं खुलने दिया और जमीन पर लेटकर स्टोर में दाखिल होने लगे। स्टोर के अंदर और बाहर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दोपहर तक स्टोर बंद करना पड़ गया। हालात संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि चेकआउट काउंटर पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। पार्किंग के लिए 3 घंटे की वेटिंग थी।कई लोगों ने खरीदारी की योजना टाल दी। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बहुत से लोगों ने पैदल ही स्टोर जाने का फैसला किया।
अलीबाबा से पार्टनरशिप के जरिए कोस्तको की चीन में ऑनलाइन मौजूदगी तो 5 साल से है। लेकिन, पहला फिजिकल स्टोर अब खोला है। कोस्टको ने चीन में सालाना मेंबरशिप सिर्फ 42 डॉलर रखी है। जबकि, अमेरिका में यह 60 डॉलर है।
कोस्तको ने शंघाई में ऐसे समय में स्टोर खोला है, जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है। इससे पता चलता है कि अमेरिकी कंपनियां ट्रेड वॉर की परवाह किए बगैर एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में निवेश कर रही हैं।
कोस्तको की चीन में एंट्री का वक्त इसलिए भी अहम है, क्योंकि कई प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को पिछले कुछ समय में चीन से कारोबार समेटना पड़ा है। फ्रेंच मल्टीनेशनल रिटेल कंपनी कारफोर ने जून में चाइनीज यूनिट की 80% हिस्सेदारी बेच दी। जर्मनी की मेट्रो एजी भी चीन के कारोबार से निकलने कीसंभावनाएं तलाश रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story