कोई आदमी किसी गर्भवती के पेट में मार दे.. बच्चा मर जाए- मर्डर का केस होगा?


लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS (J) 2016 में इटावा की दीक्षा यादव ने 176वीं रैंक हासिल की। PAC में कंपनी कमांडर की बेटी दीक्षा इस सक्सेस में अपने माता पिता का योगदान सबसे बड़ा मानती हैं। DainikBhaskar.com के साथ इन्होंने उन सवालों को शेयर किया, जिनके जवाबों ने इन्हें पीसीएस-जे का कठिन इंटरव्यू क्रैक करवाया।
 
एक सवाल के आन्सर पर अड़ गईं थीं दीक्षा
 
– दीक्षा बताती हैं, "इंटरव्यू के दौरान पैनल मेंबर्स आपका कॉन्फिडेंस भी देखते हैं। एक सवाल को लेकर उन्होंने मुझे घुमाने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने जवाब पर अड़ी रही।"
– "वो सवाल था- कोई आदमी किसी गर्भवती के पेट में मार दे जिससे गर्भस्थ बच्चे की मौत हो जाए तो मर्डर का केस होगा या कल्पेबल होमिसाइड होगा?"
– "मैंने जवाब दिया- जी नहीं, मर्डर केस नहीं होगा और न ही क्ल्पेबल होमिसाइड होगा ।आन्सर सुनते ही एक पैनल मेंबर बोल पड़ा- आप कैसी बात कर रही हैं। किसी के गर्भ में पल रहा बच्चा मर जाएगा और वो मर्डर केस नहीं होगा? आप कैसे कह सकती हैं कि यह मर्डर केस नहीं होगा?"
– "मैंने रिप्लाई दिया कि सर यह मर्डर केस नहीं होगा। यह…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed