Uncategorized

कोई सांसद की बहू-कोई पान बेचने वाले की बेटी, काशी में ऐसा है मुकाबला

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों के चुनाव की काउंटिंग शुक्रवार को सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान के मुताबिक, 16 नगर निगम में से 10 पर बीजेपी आगे चल रही है। काशी में मेयर कैंडीडेट के लिए बीजेपी से मृदुला जायसवाल, कांग्रेस से शालिनी यादव, सपा से साधना गुप्ता, बीएसपी से सुधा चौरसिया और भासपा से आरती देवी मैदान में हैं। यहां की चुनावी जंग हाई प्रोफाइल परिवारों की बहुओं और एक पान वाले की बेटी के बीच में है। DainikBhaskar.com आपको चारों पार्टियों के कैडीडेट्स के बारे में बता रहा है।
 
मृदुला जायसवाल- बीजेपी
 
– पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन किया है।
– तीन बार सांसद रहे स्व. शंकर प्रसाद जायसवाल की बहू हैं।
– मुद्दा:नरेंद्र मोदी और योगी सरकार की योजनाओं के साथ निगम की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना।
– क्यों मिला टिकट:जायसवाल बिरादरी की बहुलता और संघ की करीबी होना।
 
करोड़पति हैं मृदुला, पति के पास एक बाइक
चल सम्पत्ति- 19 लाख 89 हजार।
अचल सम्पत्ति- 98 लाख 78 हजार।
जमीन-80 लाख।
ज्वैलरी- 19 लाख 80 हजार।
एलआईसी- 90 हजार।
कैश- 1 लाख 22…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *