खैबर पख्तूनख्वा में पुल कमजोर होने के चलते बस खाई में गिरी, 24 की मौत
पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत मेंपुल कमजोर ढह जाने के कारण शुक्रवार देर रात यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। कोहिस्तान के डिप्टी कमिश्नर राजा अब्दुल साबूर ने बताया कि हादसा कोहिस्तान जिले में स्थित बगरा इलाके में हुआ। बस में कुल 35 यात्री थे। सभी आपस मेंरिश्तेदार थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
सिविल डिफेंस के चीफ अहसान उल हक ने बताया कि बस बागरु से कंदिला जा रही थी। इसी दौरान बगरा इलाके में स्थित एक कमजोर पुल यात्रियों से भरी बस का वजन नहीं झेल पाया और ढह गया। इस क्षेत्र में संचार व्यवस्था नहीं होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं।
14 अगस्त को 17 लोगों ने जान गंवाई थी
14 अगस्त को भी खैबर पख्तूख्वा प्रांत में हुए अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई थी। कघान घाटी के कवाई क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई थी। जिसमें चार पर्यटकों की मौत हो गई थी। वहीं, काराकर पास में एक अन्य कार खाई में गिर गई थी। इसमें एक ही परिवार की चार महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story