गरीबों के देश में ऐसे आलीशान महल में रहता है तानाशाह, अंदर की PHOTOS
ये फोटोज गरीबी से जूझ जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट के आलीशान पैलेस की हैं। गरीबों के देश के इस अमीर प्रेसिडेंट के पास 6489 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। मिलिट्री एक्शन के बीच जब मुगाबे को हरारे कम्पाउंड में हाउस अरेस्ट किया गया, तब से उनका ये ब्लू रूफ मेन्शन चर्चा में आया। वेबसाइट जिम्बाब्वियन ने उनके इस बंगले की फोटोज पब्लिश की हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story