गुरदासपुर लोकसभा बाईपोल का नतीजा आज, अब तक के रुझानों में कांग्रेस आगे

चंडीगढ़.   गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए बाईपोल का नतीजा रविवार को आएगा। इसके लिए काउंटिंग जारी है। ये सीट विनोद खन्ना के निधन (27 अप्रैल) के बाद खाली हुई थी। फिलहाल 11 कैंडिडेट्स मैदान में हैं लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी के स्वर्ण सलारिया और कांग्रेस के सुनील जाखड़ के बीच है। आप की तरफ से मेजर जनरल सुरेश कुमार खजूरिया मैदान में हैं। 11 अक्टूबर को था चुनाव…
 
 
– गुरदासपुर उपचुनाव में 11 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। इसमें 15.22 लाख मतदाताओं में से 56% लोगों ने वोटिंग की थी।
– 2014 के लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर में 70% वोटिंग हुई थी।
– अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये लोकसभा सीट खाली हुई थी।
 
क्या है चुनौती?
– फिलहाल बीजेपी के लिए अपनी इस सीट को बचाने की चुनौती है।
– वहीं, पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। आप की मौजूदगी से मुकाबला त्रिकोणीय है।
– गुरदासपुर संसदीय सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला हैं।
– 6 विधानसभा सीटों की काउंटिंग के लिए गुरदासपुर के सुखजींद्र कॉलेज, बाकी की 3…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *