गेम के लिए शॉप में बैठा दीं बिकिनी मॉडल्स, लगने लगी लोगों की लाइन
ताइवान में एक गेम शॉप यहां के लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। तैनान सिटी की इस शॉप में ओनर ने ग्लास बॉक्सेज में सॉफ्ट टॉएज के साथ बिकिनी गर्ल्स बैठा दीं। गेम खेलने आने वाले विजिटर्स को मैकेनिकल क्लॉ के जरिए इन टॉएज को उठाना था। इसके बदले उन्हें ये टॉएज और यहां रखी बाकी चीजें गिफ्ट्स में मिलतीं। इस गेम का मजा लेने के लिए यहां लोगों की लाइन लगने लगी। हालांकि कुछ लोगों ने लड़कियों के ऐसे इस्तेमाल की आलोचना की है, जिसके बाद इन्हें हटना पड़ा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story