Uncategorized

घट स्थापना। शारदीय नवरात्र शुरू, पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा

 

जयपुर।नवरात्र गुरुवार से प्रारम्भ हो गए। घरों और मंदिरों में घट स्थापना के साथ नवरात्र की शुरूआत हो गई। अष्टमी पूजन 28 को किया जाएगा। मंदिरों में सुबह से भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। जयपुर के आमेर में शिला देवी के मंदिर में बड़ी तादाद में भक्त मां के दर्शन करने पहुुंचे। देवी मंदिर माता के जयकारों से गूंजने लगे। भीड़ के मद्देनज़र मंदिरों में माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं।
नवरात्र में कई मांगलिक कार्यों के योग हैं
नवरात्र अपने आप में ही शुभ योग हैं। इन नौ दिनों में शुभ और मांगलिक कार्यों नई खरीदारी, वस्त्र, आभूषण, भूमि, भवन, वाहन, बर्तन, अन्य सामान खरीदने के लिए कई शुभ योग होंगे। नया व्यापार, सगाई शादी जैसे मांगलिक कार्य भी इन दिनों में किए जा सकते हैं। खरीदारी और मांगलिक कार्यों का विशेष फल मिलता है ।