चमचमाते मंदिरों से लेकर जंगल तक पड़ गए काले, इसलिए हुआ ऐसा हाल
इंडोनेशिया के बाली द्वीप में माउंट आगंग ज्वालामुखी में विस्फोट की आशंका से रेड अलर्ट जारी किया गया है। हाल ही में यहां हुए विस्फोटों की आवाज 12 किमी दूर तक सुनी गई। इसके अलावा करीब 6 किमी तक के एरिए को उफनते लावे ने ढंक लिया। इसके अलावा धुएं और राख का गुबार 4000 मीटर ऊपर तक उठ रहा है, जिसके चलते माउंट अगुंग के एतिहासिक और प्राचीन मंदिर से लेकर जंगल तक काले पड़ गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story