Uncategorized

चीनी अरबपति की पत्नी ने 143 करोड़ का घर खरीदा, लेकिन खाली छोड़ने पर 1.4 करोड़ रु. जुर्माना लगा



वैंकूवर.कनाडा में एक अजीब वाकया सामने आया है। वैंकूवर प्रशासन ने चीनी अरबपति की पत्नी पर घर खरीदने के बाद उसमें न रहने पर 1.4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जाता है कि उसने 143 करोड़ रुपए खर्च करके घर खरीदा था। पर वो घर हमेशा खाली ही रहा। दरअसल वैंकूवर प्रशासन ने 2018 में एम्प्टी होम टैक्स लागू किया था।

इसके मुताबिक खाली रखे गए घरों पर कुल कीमत का एक फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा। 2015 में हे यिजु ने बेलमोंट एवेन्यू इलाके में ओशन व्यू वाला घर खरीदा था। उनके पति जेन झियांग चीन की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस में नेता हैं। फोर्ब्स के मुताबिक दंपती की कुल नेटवर्थ 6475 करोड़ रुपए है। यिजु ने नोटिस के खिलाफ ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके बताया है कि घर भले ही खाली रहा हो, पर उसमें रिनोवेशन के काम चलते रहे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Penalty for leaving home empty in Canada

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *