अंतर्राष्ट्रीय

चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथूला दर्रा दोबारा खोलने के संकेत दिए

बीजिंग: चीन ने डोकलाम विवाद के चलते भारतीय तीर्थयात्रियो के लिए बंद किए नाथूला दर्रा को दोबारा खोलने के संकेत दिए हैं. चीन ने कहा है कि वह नाथूला दर्रा दोबारा खोलने के लिए भारत से वार्ता करने को तैयार है. चीन ने डोकलाम विवाद के चलते यह मार्ग जून के मध्य में बंद कर दिया था. यह विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब 16 जून को भारतीय सेना ने डोकलाम में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा बनाए जा रही सड़क का काम रुकवा दिया था. चीन ने जवाब में नाथूला दर्रे के जरिए भारतीय तीर्थयात्रियों का प्रवेश रोक दिया था. भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने सिक्किम में नाथूला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी थी