चीन में तख्तापलट करना चाहते थे करप्ट लीडर्स, जिनपिंग के कैंपेन से थे नाराज

चीन में इन दिनों कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना CPC यानी सीपीसी का पांच साल में होने वाला सम्मेलन चल रहा है। इस बीच, CPC के एक नेता ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। लियू शियू चाइना सिक्युरिटीज रेग्युलेट्री कमिशन के चेयरमैन हैं। उनके मुताबिक- पार्टी के ही कुछ नेता हमारे प्रेसिडेंट शी जिनपिंग का तख्तापलट कर सत्ता हथियाना चाहते थे। शियू के मुताबिक, इन नेताओं के करप्शन के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की थी। इससे ये बेहद नाराज थे। हालात, इस कदर बिगड़ गए कि जिनपिंग की पर्सनल सिक्युरिटी को बढ़ाना पड़ा था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story