चूहे का मांस भेड़ का मीट बताकर बेचा, इन फूड स्कैंडल्स ने दुनिया को चौंकाया

दुनियाभर में अब फूड सेफ्टी एक अहम मुद्दा बन चुका है। पहनने से लेकर खाने तक नकली सामान बनाने में माहिर चीन में भी अब फूड सिक्युरिटी को लेकर सतर्क दिख रहे हैं। यहां के जाने माने बिजनेसमैन लू शियानफेंग ने साढ़े 8 हजार किमी दूर तस्मानिया से ताजा दूध लाने की तैयारी की है। अगले साल से प्लेन के जरिए ये दूध उनके होमटाउन निंगबो आएगा। इसे आएदिन सामने आ रहे फूड स्कैंडल का असर माना जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story