Uncategorized

छत तोड़कर भागने की फिराक में थे 10 खूंखार कैदी, एक गलती पड़ गई भारी

इंटरनेशनल डेस्क. ब्राजील की एक जेल से कुछ मजेदार फोटोज़ बाहर आए हैं। यहां की कासा डी कस्टडिया जेल में बंद कुछ कैदियों ने जेल से भागने के लिए अपने सेल की छत में एक बड़ा छेद बना लिया था। ये कैदी शायद भागने में सफल भी हो जाते लेकिन एक छोटी सी गलती के चलते पुलिस को कैदियों के भागने की भनक लग गई और सभी को दोबारा पकड़ लिया गया। फंस गया था एक कैदी का पैर….

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story