जब हारने पर रोने लगी ये सपा कैंडिडेट, कभी करना चाहती थी मॉडलिंग
लखनऊ. यूपी के 16 नगर निगम, 198 नगरपालिका और 438 नगर पंचायतों के चुनाव की काउंटिंग शुक्रवार को जारी है। इस बीच राजधानी के जानकीपुरम वार्ड नंबर 58 से सपा प्रत्याशी अपूर्वा वर्मा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो काफी हंगामा करतीं दिख रही हैं।
जब हारने पर रोने लगी ये सपा कैंडिडेट, मिले जीरो वोट
– लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में काउंटिंग जारी है। इस बीच जानकीपुरम वार्ड नम्बर -58 का रिजल्ट आया, जिसमें अपूर्वा को एक भी वोट नहीं मिले। रिजल्ट आते ही अपूर्वा रोने लगीं।
– उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ कर मुझे जानबूझकर हराकर बीजेपी कैंडिडेट को जिताया गया। सिर्फ मेरे घर से ही कुल 50 वोट थे, लेकिन ईवीएम मशीन में जीरो वोट दिखाया गया। ऐसा संभव नहीं है। पूरा खेल EVM मशीन का है।
– हर जगह मोदी जी राजा बन गए हैं और हम प्रजा। ये लोकतंत्र नहीं, राजतंत्र है।
– बता दें, अपूर्वा ने डीएम कौशल राज को लेटर लिखकर री काउंटिंग कराने की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया है कि बीजेपी की तरफ से चीटिंग की गई है।
– अपूर्वा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed